लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता कपूरथला चौराहे के पास द संटोरिनी कैफे की आड़ में चल रहे हुक्काबार में बुधवार रात अलीगंज पुलिस ने छापेमारी की। मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, संचालक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मौके से हुक्का, चिलम, पाइप, सेंटेड तम्बाकू व अन्य सामान बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर अलीगंज अशोक सोनकर के मुताबिक पुलिस टीम ने बुधवार रात छापेमारी की। पुलिसकर्मी पहुंचे तो द संटोरिनी कैफे में हुक्काबार चलता मिला। बार में एक हुक्का लगा हुआ था। पुलिस टीम को देखते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे। मौके से हुक्का बार के मैनेजर चंदौली के मैनाताली निवासी वैभव श्रीवास्तव और सर्विसमैन अलीगंज प्रियदर्शिनी कॉलोनी के यश वर्मा को गिरफ्तार किया गया। पहले भी हो चुकी है कार्रवाई 30 मई: मुंशीपुलिया स्थित पैनोरेमा टैरिस रेस्टोरेंट में...