लखनऊ, अगस्त 8 -- हजरतगंज में हलवासिा चौराहे के पास चेरी ट्री कैफे के बाहर राजेंद्र नगर के रहने वाले अली मोहम्मद पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। लात-घूंसों से उसे जमकर पीटा और फिर ईंट से प्रहार कर सिर फोड़ दिया। अली मोहम्मद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अली की मां की तहरीर पर 10 नामजद हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। घायल की मां मुमताज के मुताबिक बेटा गुरुवार रात घूमने निकला था। रात चेरी ट्री कैफे के बाहर खड़ा था। वहां 10-15 युवकों ने अली मोहम्मद पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान उसे लात घूसों से जमकर पीटा। बचाव में वह भागा तो दौड़ा कर पकड़ा और ईंट से प्रहार कर सिर फोड़ दिया। इसके बाद हमलावर धमकी देते ह...