लखनऊ, अप्रैल 24 -- एसआरएस मॉल के बाहर फायरिंग कर फरार हुए आरोपित को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से रिवॉल्वर और कारतूस मिले हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 23 मार्च को अभिनव शुक्ला ने साजन मिश्रा, मनीष तिवारी, रिषभ राय, हर्षित राय, प्रवीण गोस्वामी, विपन, विनोद पाण्डेय और छह अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फिर वारदात में शामिल आकाश अवस्थी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी साजन मिश्र, ऋषभ राय, हर्षित राय, प्रवीन गोस्वामी और विपिन फरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...