लखनऊ, मई 24 -- विकासनगर पुलिस ने महावीर इंटर कॉलेज के पास शुक्रवार को ब्लैक शैडो कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार में छापेमारी की। पुलिस ने एक किशोर समेत 12 लोगों को पकड़ लिया। वहीं, संचालक राधेलाल की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मौके से तीन हुक्का, चिलम, पाइप व फ्लेवर तंबाकू बरामद हुई है। एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक विकासनगर सब्जी मंडी स्थित महावीर इंटर कॉलेज के पास ब्लैक शैडो कैफे में हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली। शुक्रवार रातज पुलिस टीम ने छापेमारी की कैफे की आड़ में हुक्का बार चलता मिला। पुलिस टीम को देखते ही हुक्का बार में मौजूद लोग भागने लगे। दौड़ाकर 17 वर्षीय एक किशोर समेत 12 लोगों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान कल्याण्पुर के दीपक कश्यप (24), बटहा सबौली के राहुल राजपूत (20) ,आकाश रावत (...