प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक कैफे के कर्मचारी न कुछ लड़कों पर जाति सूचक गालियां देने, मारपीट करने, हफ्ता वसूली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसकी तहरीर पर कुल 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पूरामुफ्ती क्षेत्र में सैयदसरावां निवासी अखिल चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पत्रिका चौराहे पर स्थित वाइस कैफे एंड रेस्टोरेंट में वह कैप्टन व मॉकटेल वर्कर के रूप में काम करता है। पांच दिसंबर को रात लगभग नौ बजे शांतिपुरम निवासी अनिल पांडेय अपने दर्जनभर साथियों के साथ आया और भोजन का आर्डर करने के बाद भोजपुरी गाना बजाने की बात कही। उसने कैफे के नियमों का हवाला देकर मना किया तो गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की गई। अखिल का आरोप है कि सात दिसंबर को दोबारा आरोपी कैफे पर आए और गालीगलौज करते हुए हफ्ता मांगा। ...