लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता शनिवार को आल इण्डिया कैफी आज़मी एकेडमी में एकेडमी की कार्यकारी बैठक हुई। एकेडमी के उपाध्यक्ष डॉ. खुर्शीद मेहदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचन्द्र की 145वीं यौमे पैदाईश के मौके पर कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया। एकेडमी के वार्षिक कार्यक्रम में सचिव करूणा शंकर ने कहा कि इस साल भी पहले की तरह कैफी आजमी एकेडमी में यह कार्यक्रम होगा और जलेस, प्रलेस, जसम और इप्टा जैसी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। डॉ. अतहर रिजवी ने कीा कि कार्यक्रम में लखनऊ के बाहर से भी साहित्यकारों को बुलाया जायेगा। खुर्शीद मेहदी ने प्रेमचन्द के चाहने वालों से गुज़ारिश की है कि वह प्रोग्राम में शामिल होकर इसको कामयाब बनायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...