लखनऊ, नवम्बर 20 -- गाड़ी संख्या 12226/12225 कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस (दिल्ली-आजमगढ़-दिल्ली) का गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव गुरुवार को शुरू कर दिया। सांसद लालजी वर्मा और विधायक अभय सिंह ने गोसाईंगंज स्टेशन पहुंचकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ठहराव विधान परिषद सदस्य हरी ओम पाण्डेय के प्रयासों से संभव हुआ है। गाड़ी संख्या 12226 (दिल्ली से आजमगढ़) सुबह 07:22 बजे आएगी और सुबह 07:24 बजे रवाना हो जाएगी। गाड़ी संख्या 12225 (आजमगढ़ से दिल्ली) शाम 19:09 बजे आएगी और रात 19:11 बजे प्रस्थान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...