मेरठ, जून 9 -- मेरठ कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर और अभी तक एनसीसी में बतौर कैप्टन जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ.अवधेश कुमार मेजर बन गए हैं। काम्पटी नागपुर में एक महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें मेजर रैंक पर पदोन्नत कर किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में एनसीसी में उच्च रैंक मेजर की है। ऐेसे में प्रो. अवधेश कुमार मेरठ शहर के स्कूल एवं कॉलेजों में बतौर मेजर एनसीसी के एकमात्र अधिकारी हो गए हैं। मेरठ कॉलेज में 18 साल बाद एनसीसी में मेजर पद पर डॉ.अवधेश कुमार को मौका मिला है। 2007 के बाद यह पद खाली चल रहा था। 2007 तक डिफेंस स्टडीज के चर्चित प्रोफेसर डॉ. सोमनाथ मिश्रा मेजर रहे थे। ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी काम्पटी नागपुर में प्रो.अवधेश कुमार ने एक महीने के कठिन प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उक्त सफलता हासिल की है। विषय की समझ और प्रशिक्षण कौशल के ...