कन्नौज, अप्रैल 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ में आयोजित टी पार्टी के साथ रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें कमान अधिकारी कर्नल अमरजीत सिंह मलिक तथा एडम अफसर कर्नल अमनदीप सिंह द्वारा कैप्टन संदीप माधव को प्रोन्नत कर मेजर रैंक से सम्मानित किया गया। संदीप माधव की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद से चयनित होकर हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज छिबरामऊ में 10 मार्च 2005 से रसायन विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। मेजर डॉ.एआर शर्मा के बाद 6 जनवरी 2008 को विद्यालय में एनसीसी की कमान संभाली थी। वर्ष 2009-10 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी कामठी, नागपुर, महाराष्ट्र से सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत एनसीसी बटालियन फतेहगढ़ में लेफ्टिनेंट संदीप माधव एसोसिएट एनसीसी अफसर बने। एनसीसी में 8 वर्ष की सेवाओं के उपरांत वर्...