सीतापुर, जुलाई 27 -- सीतापुर, संवाददाता। 26 वां कारगिल विजय दिवस के मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कमांडर राजीव पाठक के नेतृत्व में कार्यालय स्टॉफ व भूतपूर्व सैनिकों ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय के पैतृक गांव रुढ़ा पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कमांडर राजीव पाठक ने बताया कि शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय का 1/11 गोरखा राइफल्स के एक युवा अधिकारी थे। वह बटालिक सेक्टर की भीषण लड़ाई में शामिल थे। उन्होंने असाधारण वीरता और उत्कृष्ट नेत्रत्व की छाप छोड़ते हुए दुश्मनों को मार गिराया और अपने बुलंद हौलसे के दम पर गोलियां खाकर भी खालोबार की चोटी पर तिरंगा फहरा कर कारगिल युद्ध का रूख पलट दिया। उनके शब्द थे कि अगर मेरे फर्ज के रास्ते में मौत भी आती है तो मैं मौत को भी मार दूंगा। यह शब्द वर्षो...