लखनऊ, अप्रैल 9 -- लखनऊ में युद्ध के दौरान चिकित्सा के लिए तैयार किए गए 124 अधिकारी -कोर्स समापन परेड में 26 महिलाएं व 124 पुरुषों ने हिस्सा लिया -कैप्टन मनराज सिरोही पाठ्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी चुने गए लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ में युवा सशस्त्र बलों की युद्ध के दौरान चिकित्सा के लिए नौ हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। कोर्स के समापन पर बुधवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आर्मी मेडिकल कोर सेंटर में एक परेड आयोजित किया गया। जहां पाठ्यक्रम में त्रिसेवा प्रतिनिधित्व वाली 26 महिला अधिकारियों सहित 124 पुरुष अधिकारी शामिल हुए। कोर्स समापन परेड की समीक्षा सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के कमांडेंट एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख व कर्नल कमांडेंट एएमसी लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने किया। 4 लद्दाख स्काउट्स के कैप्टन मनराज सिंह सिरोही को पाठ्...