अहमदाबाद, जुलाई 17 -- पिछले महीने अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान ने 260 लोगों की जान ले ली। यह हादसा क्यों और कैसे हुआ इसको लेकर चल रही जांच के बीच अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने उस वक्त कॉकपिट में हुई गतिविधियों को लेकर नए दावे किए हैं। अमेरिकी जांचकर्ताओं के प्रारंभिक आकलन की जानकारी रखने वाले लोगों के बयान के आधार पर यह रिपोर्ट दी गई है। ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग के आधार पर 12 जून को हुई हादसे से ठीक पहले की स्थिति को समझने की कोशिश की गई है।हवा में फ्यूल सप्लाई बंद जांच में कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डिंग की समीक्षा की गई जो बताता है कि टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजन के लिए फ्यूल सप्लाई कटऑफ हो गया। WSJ की रिपोर्ट में कहा गया, 'क्रैश की जांच में मिले सबूतों की अमेरिकी अधिकारियों द्वारा की गई समीक्षा की जानकारी रखने वाले लोगों क...