गोंडा, दिसम्बर 16 -- गोण्डा। बिजली बिल राहत योजना के तहत बिजली चोरी के अब तक 181 मामलों का निस्तारण किया गया। इसी के साथ मंगलवार को चारो जिलों के विजिलेंस थाना के प्रभारी निरीक्षकों के साथ समीक्षा की गई। मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि सभी प्रभारी निरीक्षकों को चोरी के मामलों को जल्द निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा में गोण्डा के मुशीर आलम, बहराइच के गिरिजेश गिरि, बलरामपुर के उमेश्वर प्रसाद यादव व श्रावस्ती के रमेश कुमार को जिम्मा सौंपा गया है। सबसे अधिक बहराइच व बलरामपुर के 17-17 मामले निस्तारित किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...