मेरठ, जुलाई 1 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्न सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों के लगभग 100 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया व उप्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज ने औषधीय पौधा प्रदान कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में दो विशिष्ट शिक्षाविद डीपीएस देहरादून के प्राचार्य बीके सिंह व जीआरडी अकादमी, देहरादून के प्राचार्य परमप्रीत सिंह ग्रेवाल ने विचार रखे। परमप्रीत सिंह ग्रेवाल ने शिक्षकों के निरंतर व्यावसायिक विकास की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय की प्रो वाइस चेयरपर्सन शशि सिंह, डायरेक्टर श्वेता सिंह, अनुमेहा सिंह, प्रबंधक अतुल कुमार सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...