गोरखपुर, मार्च 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बदलते दौर में बाजार में जबर्दस्त मांग को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 में छह नए पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। ये सभी पाठ्यक्रम स्ववित्तपोषित होंगे। इनमें तीन वाणिज्य और तीन इंजीनियरिंग संकाय से संचालित होंगे। इन पाठ्यक्रमों को शुरू किए जाने के लिए दोनों संकायों ने प्रस्ताव तैयार किया था। वित्त समिति ने इन्हें अपनी मंजूरी दे दी है। डीडीयू शुरुआती दौर से ही पूर्वांचल में परंपरागत शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है। पेशेवर पाठ्यक्रमों की देश भर में मांग और परंपरागत शिक्षा में छात्रों की घटती संख्या को देखते हुए पिछले एक दशक में कई नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। इसी कड़ी में शुरू किए जा रहे इन पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। वाण...