बेगुसराय, जुलाई 4 -- बरौनी निज संवाददाता। बरौनी सिमरिया रेलखंड इन दिनों चोर, उचक्के, स्नेचर, लिफ्टर, झपटमार गिरोह के सदस्यों के लिए सुरक्षित जोन साबित हो रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं है कि जिस दिन कोई न कोई यात्री इनके शिकार न बनते हों। गुरुवार की देर रात लगभग दो बजे ट्रेन संख्या 13247 न्यूजलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस न्यू बरौनी स्टेशन से खुलने के बाद चकिया व राजेंद्र नगर पुल स्टेशन के बीच रुकी। इसी दौरान लगभग आधे दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने जेनरल कोच में घुसकर लगभग एक दर्जन से अधिक यात्रियों के साथ मारपीट कर मोबाइल सहित उनके अन्य कीमती सामान लूट लिए। इस दौरान तीन रेलयात्रियों के घायल होने की भी सूचना है। ट्रेन के मोकामा पहुंचने के बाद यात्रियों ने हंगामा किया। घटना की जानकारी लगते ही रेल महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस द्वारा घटना क...