आरा, जून 15 -- आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा रेलवे स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस में नालंदा निवासी एक अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसका शव कोच नंबर 16 जेनरल बोगी से बरामद किया गया। मृतक नालंदा जिले के कराई परशुराय थाना क्षेत्र के बेरवा गांव निवासी स्व. सुखाड़ी महतो के 60 वर्षीय पुत्र अवधेश प्रसाद थे। वह असम स्थित एक साबुन फैक्ट्री में काम करते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह असम से गाड़ी संख्या (03319) कैपिटल एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे। उसी बीच चलती ट्रेन में उनकी मौत हो गई। ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन स्थित वॉशिंगपीट में खड़ी थी। सफाई कर्मी ट्रेन की सफाई करने गया, तो शव ट्रेन में पड़ा देखा। सूचना मिलने पर रेल पुलिस पहुंची और शव ट्रेन से उतारा गया। परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। रेल पुलिस के अनुसार अधेड...