आरा, नवम्बर 27 -- आरा, निज प्रतिनिधि। आरा जंक्शन से कामाख्या और न्यू जलपाइगुड़ी के बीच चलने वाली कैपिटल एक्सप्रेस के समय सारणी में रेलवे द्वारा आशिक बदलाव करने निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 13246 आरा न्यू जलपाईगुड़ी व 13248 आरा कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस का समय वर्तमान में आरा जंक्शन से पटना जंक्शन के बीच कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन अब राजेंद्रनगर से दिनकर ग्राम सिमरिया के बीच आने वाले सभी स्टेशनों के समय सारणी में आंशिक रूप से बदलाव किया गया है, जो 27 नवंबर से प्रभावी हो चुका है। गाड़ी संख्या 13246 आरा न्यू जलपाइगुड़ी और 13248 आरा-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस वर्तमान में राजेंद्रनगर टर्मिनल 23:10/23:15 बजे पहुंचती है, लेकिन अब नए समय-सारणी में 40 मिनट पहले 22:30 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी और 22:35 बजे रवाना होकर 22:46 बजे पटना साहिब, 22:56 ब...