मथुरा, दिसम्बर 7 -- मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता, प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता और राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व की भावना को सिद्ध करते हुए एक अभूतपूर्व उपलब्धि अपने नाम कर ली है। प्रतिष्ठित कैपजेमिनी ब्रांड क्वेस्ट 2025 में जीएलए यूनिवर्सिटी को देश के शीर्ष 10 सर्वाधिक सक्रिय, सहभागी, ऊर्जावान और प्रभावशाली कैंपसों में शामिल किया गया है। यह गौरव न केवल विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि ब्रज क्षेत्र और देश-प्रदेश के लिए भी महान उपलब्धि है, क्योंकि इस अभियान में सहभागिता का स्तर अत्यधिक चुनौतीपूर्ण था और पूरे भारत से 1.25 लाख से अधिक युवा प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। इस विशाल राष्ट्रीय मंच पर जीएलए का शीर्ष 10 में पहुंचना इसका मजबूत प्रमाण है कि विश्वविद्यालय देश के उन चुनिंदा संस्थानों की श्रेणी में है, जो छात्रों को वास्तव...