देहरादून, सितम्बर 25 -- देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार सुबह हैप्पी एन्क्लेव कैनाल रोड पर बरसात और भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त हुई सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना। निरीक्षण के उपरांत मंत्री जोशी ने फोन से संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता की और सड़क के पुनर्निर्माण के जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई कर लोगों को राहत प्रदान करने को कहा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, अमित कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...