विकासनगर, जून 11 -- कैनाल रोड पर क्षतिग्रस्त बरसाती नाले का निर्माण शुरू कर दिया गया है। यह नाला पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा था, जिसके कारण इसका गंदा पानी कैनाल रोड पर बह रहा था। सड़क पर बरसाती नाले का पानी बहने से जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो रही थी, वहीं बरसात में बरसाती नाले का पानी के सड़क पर बहता था। इससे लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती थी। अब इस समस्या से लोगों को राहत मिल जाएगी। आपके अपने प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान ने बोले 'विकासनगर अभियान में 24 मई के अंक में 'सड़क पर बह रही नहर, जाएं तो कहां जाएं शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था। इसके बाद संबंधित महकमा हरकत में आया। दरअसल, रसूलपुर से एक नाला निकलता है। जिसकी निकासी कैनाल रोड पर नहर में दी गई है। लेकिन कैनाल रोड के पास यह नाला क्षतिग्रस्त हो रखा है। जिससे इस...