घाटशिला, सितम्बर 24 -- मुसाबनी, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बलियागोड़ा सोसोडीह गांव के रहने वाले भूतेष ग्वाला (45) सोमवार की शाम नहाने के दौरान स्वर्णरेखा कैनाल में डूब गए थे। इसकी सूचना परिवार वालों ने थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह को दी थी। वे स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर रात तक उन्हें खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम को इस कार्य के लिए बुलाया, जिसमें लगभग 30 कुशल गोताखोर की टीम मुसाबनी पहुंची और प्रातः से ही भूतेश को खोजने का कार्य प्रारंभ किया। परंतु देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम को इसमें सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा कल से ही पूरा प्रयास किया जा रहा है, मौसम बिगड़ गया है, बारिश हो रही है, कैनाल में पानी अधिक होने के कारण तलाशी में परेशानी ...