विकासनगर, मई 27 -- हरबर्टपुर और विकासनगर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाई कैनाल बाईपास की दशा अब जल्द सुधरेगी। दस करोड़ की लागत से होने वाले सड़क सुधारीकरण कार्य का मंगलवार को विधायक मुन्ना चौहान ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकारी धन की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी। शिलान्यास के दौरान विधायक ने कहा कि कैनाल रोड सुधारीकरण को लेकर विपक्षी लंबे समय से बहस कर रहे थे, जबकि इसके लिए काफी पहले बजट स्वीकृत हो चुका था, लेकिन सीवर लाइन बिछने के कारण सुधारीकरण कार्य शुरू करने में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही सड़क का सुधारीकरण कर दिया जाएगा। इस सड़क के बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिलने के साथ ही नावघाट पुल से यातायात शुरू होने पर आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। विधायक ने कहा कि नावघाट पुल से यातायात शुरू होने पर कैना...