बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुई कैनविज चिटफंड कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी समेत अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ थाना बारादरी में दो और मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इनमें प्लॉट व अन्य योजनाओं के नाम पर करीब 660 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है। पहली रिपोर्ट महानगर में उज्जवल कॉलोनी की रहने वाली अंजू गुप्ता ने शाहदाना निवासी कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी और सीईओ आशुतोष श्रीवास्तव पर लिखाई है। आरोप है कि उन्होंने अंधरपुरा में कैनिवज विलीस वैली में वर्ष 2015 में एक प्लॉट खरीदा था, जिसे दो साल में बीडीए से स्वीकृत कराकर साइट विकसित करने का झांसा दिया था। वह 10.03 लाख रुपये जमा कर चुकी हैं, लेकिन दस साल बीतने पर भी वहां कोई कार्य नहीं किया गया। हर बार उन्हें टाल दिया गया और अब कंपनी के हेड ऑफिस पर ताला पड़ा है। ...