बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। निवेशकों को मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाली कैनविज कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। उसके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को एकत्र करके एकसाथ विवेचना कराई जाएगी। साथ ही गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट खोलने जैसी कार्रवाई भी की जाएगी। कैनविज कंपनी पर आरोप है कि निवेशकों को मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये निवेश कराए और फिर उन्हें वापस नहीं किया गया। तमाम लोगों के चेक बाउंस हो चुके हैं। इसको लेकर बरेली के अलावा गोंडा समेत यूपी के कई जिलों और दूसरे प्रदेशों में कन्हैया गुलाटी समेत अन्य पदाधिकारियों पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। अब इन सभी मुकदमों को एकजुट कर ठग गिरोह पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। हाल ही 1.35 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज होने के बाद ...