चाईबासा, दिसम्बर 1 -- चाईबासा, संवाददाता। संत मेरी पब्लिक स्कूल में रविवार को चित्रांकन एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में शहर की विभिन्न विद्यालयों से लगभग 2100 विद्यार्थी शामिल हुए। यह जानकारी स्कूल के निर्देशक आफताब आलम ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगता में संत मेरी पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, एसपीजी गर्ल्स और बॉयज स्कूल, संत विवेका स्कूल, संत जेवियर स्कूल तथा संत जेवियर लुपुंगुटु गर्ल्स और बॉयज स्कूल, सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, केंद्रीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विद्यालय झींकपानी, डीएवी झींकपानी, बिहारी क्लब,मारवाड़ी मध्य विद्यालय, बिरसा मुंडा स्कूल,एस्कॉर्ट स्कूल, नेताजी सुभाष स्कूल, ओडिआ स्कूल, संत टेरेसा स्कूल,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल,टूसा सरदार पब्लिक स्कूल ,नर्सरी हॉस्टल, र...