सिमडेगा, अगस्त 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। वीर योद्धा दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन की लोकप्रियता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि उनके मृत्यु पर राजनीतिक पार्टियों की दूरियां मिट गई। राज्य का हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से गुरुजी को श्रद्धांजलि दे रहा है। जिले के भी शिक्षक नेता प्रेम कुमार शर्मा के 12 वर्षीय बेटे श्रेष्ठ कुमार ने भी पेंसिल से गुरु जी की तस्वीर को कैनवास में उकेर कर श्रद्धांजलि दी है। श्रेष्ठ ने कहा कि अखबारों में और न्यूज़ चैनलों में पिछले दो दिनों में उन्होंने शिबू सोरेन के बारे में जो पढ़ा और सुना उससे वे काफी प्रभावित हुए। श्रेष्ठ ने कहा कि अगर मौका मिलेगा तो मैं इस तस्वीर को सीएम हेमंत सोरेन को भेंट करना चाहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...