एटा, अक्टूबर 31 -- केनरा बैंक की मुख्य शाखा में गिनती के दौरान 13 नोट नगली मिले। यह किस बैंक शाखा के हैं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इस बैंक में एटा, कासगंज की कई बैंक शाखाओं के नोट जाम होने के लिए आते हैं। कोतवाली नगर के जीटी रोड पर केनरा बैंक की शाखा है। यह मुख्य शाखा है यहां पर खजाना जमा किया जाता है। पिछले माह एटा कासगंज की कई बैंकों की शाखाओं ने यहां पर बैंक में अपना कैश जमा किया था। बैंक शाखाओं की ओर से कैश जमा होने के बाद मुख्य बैंक में मशीन से कैश ही गिनती कराई गई। मशीनों ने गिनती में 13 नोट नकली पकड़ लिए। मशीन से निकले हुए नोटों की फिर से जांच कराई गई तो यह नोट नकली ही मिले। बैंक के कैशियर कुलदीप पुत्र संतराम निवासी सरजीवन नगर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद की ओर से थाना कोतवाली देहात में म...