गोपालगंज, सितम्बर 20 -- -संबंधित कैदी के विरुद्ध थावे थाना में कारा उपाधीक्षक ने दर्ज कराई प्राथमिकी -वॉच टॉवर संख्या 6 के नीचे से भी कुछ पैकेटों में मिला खैनी जैसा पदार्थ थावे,एक संवाददाता। गोपालगंज कोर्ट से पेशी के बाद चनावे मंडल कारा लाए गए एक कैदी के पास से विगत सोलह सितंबर को तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। मामले में मंडल कारा उपाधीक्षक सोहन कुमार ने संबंधित कैदी के विरुद्ध थावे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि मीरगंज थाना कांड संख्या 349/25 के आरोपी बढ़ेया गांव निवासी अक्षय कुमार राम को कोर्ट से पेशी कराकर वापसी के दौरान कारा गेट पर कक्षपाल मनीष कुमार एवं पवन कुमार मंडल ने तलाशी ली। तलाशी में कैदी के पास से खैनी जैसा एक टुकड़ा और भांग जैसा प्रतीत होने वाला लगभग 50 ग्राम आपत्तिजनक पदार्थ बर...