रतलाम, जनवरी 31 -- मध्य प्रदेश के रतलाम में दो पुलिसकर्मियों ने जो किया वह पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है। कैदी को लेकर स्पा सेंटर में मौज लेने गए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, मसाज सेंटर से भाग चुके लूट के आरोपी की तलाश शुरू की गई है। उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। उज्जैन के नागदा में 25 दिसंबर को प्रकाश नगर में शिवा बाबा शराब कंपनी के ऑफिस में लूट हुई थी। 5 बदमाशों ने ऑफिस में मौजूद तीन कर्मचारियों से हथियार के बल पर 18 लाख रुपए लूट लिए थे। इसी लूटकांड का मुख्य आरोपी रोहित शर्मा 5 जनवरी से खाचरोद की उपजेल में बंद था। पैर में चोट होने की वजह से उसका इलाज चल रहा था। खाचरोद सबजेल से जेल प्रहरी राजेश श्रीवास्तव और प्रहरी नितिन दलोदिया उसे मंगलवार सुबह 11 बजे इलाज के लिए खाचरोद के सरकारी अस्पताल ले गए। शाम...