रामपुर, नवम्बर 28 -- राज्यसभा सांसद रहे अमर सिंह के परिवार पर हमारे अमर्यादित टिप्पणी के मामले में शुक्रवार को पेशी के लिए जेल से बाहर लाए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने बड़े कैदी वाहन में बैठने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह जेल के अंदर चले गए। शुक्रवार को जेल से बाहर आते ही आजम खां ने उसमें बैठने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक कैदी हैं और इस वाहन में नहीं जाएंगे। उन्होंने अपने लिए बोलेरो जैसे छोटे वाहन की मांग की। वैन में बैठने से मना करते ही वह वापस जेल के अंदर लौट गए। उनकी जिद के बाद पुलिस और जेल अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे रहे। जेल प्रशासन ने अब उनके लिए छोटा वाहन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...