हजारीबाग, अक्टूबर 8 -- झारखंड के हजारीबाग सेंट्रल जेल के जेलर और 5 वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा अनुबंध पर काम करने वाले पूर्व सैनिक 6 वार्डन को नौकरी से हटा दिया गया है। जेल के मेन गेट पर 24 घंटे एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए जेल के आसपास की गतिविधियों पर नजर रख रही है। एक जेल अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हजारीबाग सेंट्रल जेल के एक जेलर और पांच वार्डनों को कथित अनियमितताओं के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। जेल के सुपरिंटेंडेंट जितेंद्र सिंह ने बताया कि जेल महानिरीक्षक (आईजी) सुदर्शन मंडल ने अनियमितताओं के आरोप में जेलर दिनेश वर्मा और पांच वार्डनों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, अनुबंध पर काम कर रहे पूर्व सैन्यकर्मियों छह वार्डनों को भी हटा दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इन लोगों प...