शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- कचहरी परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कैदी ने पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश की। बुधवार को कैदी अपनी पेशी पर आया था। जैसे ही पुलिस उसे पेशी के बाद लेकर जा रही थी, तभी मौका पाकर उसने पुलिस का हाथ झटक दिया और भागने लगा। घटना को देख मौके पर मौजूद वकीलों और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तभी सामने खड़े एक वकील ने सूझबूझ दिखाते हुए भाग रहे कैदी के सामने अपना पैर अड़ा दिया। इससे कैदी करीब 10 कदम की दूरी पर जाकर गिर पड़ा। पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और कैदी को पकड़कर फिर से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि कैदी को दोबारा सुरक्षा के बीच गाड़ी में बैठाकर जेल भेज दिया गया है। वहीं, कचहरी परिसर में इस घटना को लेकर दिनभर चर्चा होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...