जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- अरवल, निज संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर के हाजत में पेशी के लिए आए एक विधाराधीन बंदी मोहम्मद नवाब आलम को जैकेट में छिपा कर ड्रग्स आपूर्ति करने के प्रयास में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सदर थाने की पुलिस ने कैदी को दिए गए जैकेट से आधा ग्राम स्मैक जब्त किया है। गिरफ्तार युवक का नाम प्रिंस कुमार जो वासिलपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष बताया है कि हरीश कुमार नामक एक व्यक्ति के द्वारा जैकेट में ब्राउन शुगर रखकर बंदी को पहुंचने को कहा गया था। हरीश ने ही प्रिंस कुमार को हाजत में जैकेट में ड्रग्स छिपा कर सप्लाई करने का काम सौंपा था। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि न्यायालय के हाजत कैदी को ड्रग्स सप्लाई करने का प्रयास किया जा रहा था। जांच के क्रम में पकड़ा गया। सदर थाने में पुलिस पदाधि...