बेगुसराय, अप्रैल 28 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए आए कैदी को जान से मारने की नीयत से आए बदमाशों को हथियार समेत पुलिस ने दबोच लिया। घटना के बाद कुछ देर के लिए व्यवहार न्यायालय में अफरातफरी का माहौल बना रहा। पुलिस के अनुसार कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी को मारने के उद्देश्य से धनंजय कुमार और सूरज कुमार कोर्ट परिसर में घूम रहे थे। किसी तरह इसकी सूचना तेघड़ा पुलिस को मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को दबोच कर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान लोडेड पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...