अररिया, अप्रैल 21 -- अररिया जेल में दो दिन पूर्व हुई थी कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया है हत्या का आरोप अररिया, निज संवाददाता अररिया मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी सोहराब खान उर्फ मुन्ना की शुक्रवार की रात हुई मौत की जांच के लिए एसपी अंजनी कुमार ने एक टीम बनाई है। एएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में अररिया सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश सिंह और अररिया आरएस थानेदार अजीत कुमार शामिल हैं। मृतक कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर सोहराब उर्फ मुन्ना की पीट-पीट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि अररिया जेल में बंद कैदी सोहराब खान उर्फ मुन्ना की मौत मामले में अररिया आरएस थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। इस केस की जांच के लिए एएसपी राम पुकार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। इधर डीएम अनिल कुमार ने कस्टोड...