कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर, संवाददाता। जिला कारागार के बंदी की बुधवार हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पहुंचे परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। ग्वालटोली निवासी रूप नारायण यादव को पुलिस ने अक्टूबर 2024 में न्यायालय में पेश किया था। उसके बाद उन्हें जेल भेजा गया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन था। बड़े भाई सत्येंद्र ने बताया कि जब भाई को जेल भेजा गया था। तब वह पूरी तरह स्वस्थ था। आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण भाई की तबीयत लगातार बिगड़ती गई। जब वह भाई से मुलाकात करने गए तो उसकी स्थिति देखकर इलाज कराने की मांग की थी। बावजूद इसके जेल प्रशासन ने भाई का इलाज नहीं कराया। हालत बिगड़ने पर उसे हैलट में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जिल...