सहरसा, फरवरी 16 -- बिहार के सहरसा जिले में एक कैदी की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने युवक की पिटाई की थी जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। दरअसल मंडल कारा सहरसा में बंद एक कैदी आकाश कुमार की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बंदी का शुक्रवार को तबियत खराब होने के बाद पहले मंडल कारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों ने पुलिस के खिलाफ आरोप लगाया। मृतक को दो दिन पहले हीं सोनवर्षा राज थाना द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगर पंचायत सोनवर्षा स्थित हनुमान टोला में 12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ स...