बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। जिला कारागार में चोरी के एक मामले में सजा काट रहे एक कैदी ने अपनी चित्रकारी से जेल की तस्वीर बदल दी है। कैदी का नाम अंकुर उर्फ गौरव प्रताप सिंह है। जेल में आने से पहले अंकुर हरियाणा के गुड़गांव में पेंटिग का काम करता था। उसने चित्रकारी की यह कला मेरठ जेल में बंद रहने के दौरान सीखी थी। सजा काटने के दौरान वह खाली वक्त में जेल की दीवारों आदि पर पेंटिंग का कार्य कर अपने हुनर का प्रदर्शन करता था। चित्रकारी का उसे ऐसा शौक चढ़ा कि जेल की दीवारों पर देवी-देवताओं के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत व प्राकृतिक चित्रों को उकेर दिया है। जिससे जेल नए रुप में नजर आने लगी। रायबरेली जिले के थाना बछरांवा के गांव हसनपुर निवासी अंकुर उर्फ गौरव प्रताप सिंह हरफनमौला प्रवृति का है। छात्र जीवन में वह एक प्रतिभाशाली छात्र रहा। करीब दस साल पह...