मेरठ, जनवरी 22 -- जेल में बंद परिचित कैदियों से मुलाकात कर लौट रहे युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहसुनी हो गई। जेलचुंगी के पास जेल रोड की तरफ दोनों गुटों में 10 से 15 युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। अचानक हुए बवाल से इलाके में अफरातफरी मच गई। जेल से बाहर आने के बाद युवकों में कहसुनी हुई और दोनों गुट जेल चुंगी के पास रुके थे। इसी दौरान उनका विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। युवकों में जमकर लात-घूंसे चले। सड़क पर खुलेआम हो रहे संघर्ष के चलते कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान एक युवक किसी तरह पुलिस तक पहुंचा और सूचना दी। चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस को देख हमलावर युवक तितर-बितर हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ की ज...