न्यूयॉर्क, जनवरी 5 -- वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सोमवार को मैनहट्टन की संघीय अदालत में पेश किया गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि भूरे रंग का कैदियों वाला जंपसूट और भूरे रंग के जूते पहने हुए हैं। वह लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ में उनकी पत्नी भी चलती नजर आ रही हैं। उन्हें भी कस्टडी में रखा गया है। मादुरो की सुनवाई के दौरान मैनहट्टन कोर्ट के इर्द-गिर्द सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आसपास के इलाकों में जबर्दस्त ढंग से बैरिकेडिंग की गई है। मुख्य प्रवेश पर भी सुरक्षा का दायरा है। इसके अलावा पैट्रोलिंग वाले इलाकों में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। कौन है मामले में जजमादुरो का केस 92 साल के जज एल्विन के हेलेर्सटीन की अदालत में चल रहा है। एल्विन को साल 1998 में राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने नियुक्त किया था। वह साल 2011 से न्यूयॉर्क के...