देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को केन्द्रीय कारा देवघर में जेल अदालत का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप निशित बारा ने बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि हर जरुरतमंद व्यक्ति को न्याय उपलब्ध कराना न्यायपालिका का उद्देश्य है। संसाधनों के अभाव में किसी व्यक्ति को न्याय पाने से वंचित नहीं किया जा सकता। जेल अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप निशित बारा और चीफ एल ए डी ही सज्जन कुमार मिश्र सहित उनकी टीम के सदस्यगण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...