हरदोई, दिसम्बर 14 -- हरदोई। अंतर्ध्वनि महिला विंग के तत्वावधान में जिला कारागार में महिला कैदियों के लिए कंबल तथा उनके साथ रह रहे नवजात शिशुओं को स्वेटर का वितरण किया गया। अध्यक्ष डॉ. आशी गुप्ता ने कहा कि कारागार में रह रहीं महिलाएं भी समाज का ही हिस्सा हैं। उनके प्रति संवेदनशीलता दिखाना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में मंडल सचिव कालिन्द्री वैश्य, सचिव गौरी गौर, कार्यकारिणी सदस्य संघमित्रा मुखर्जी, दीपिका मित्तल, मानसी अग्रवाल, कुलदीप द्विवेदी, करुणाशंकर द्विवेदी एवं नवल किशोर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...