जहानाबाद, नवम्बर 29 -- मंडल कारा जहानाबाद का मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण मंडल कारा की साफ सफाई और व्यवस्था की सराहना काको, निज संवाददाता। मंडल कारा जहानाबाद का शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कौशलेंद्र कुमार शुक्ला के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल वार्ड, महिला वार्ड से लेकर संपूर्ण कारा परिसर का विस्तृत व सघन अवलोकन किया। इस दौरान परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा कैदियों के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का गहनता पूर्वक जायज़ा लिया गया। निरीक्षण के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जेल प्रशासन की कार्यकुशलता और समुचित प्रबंधन पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कारा परिसर में स्वच्छता, अनुशासन और प्रशासनिक व्यवस्था का स्तर संतोषजनक और अपेक्षाओं के अनुरूप है। मेडिकल वार्ड में उ...