लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम कैथौला में तीन दिन से लगातार हो रही पत्थरबाज़ी से ग्रामीण दहशत में हैं। सोमवार की रात ग्रामीणों ने एक महिला और उसके साथी आसाराम पुत्र भगवानदीन को छत से पत्थर बरसाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और 112 डायल पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस के सामने ही महिला ने पत्थरबाजी स्वीकार भी की। इसके बावजूद थाना पुलिस ने अब तक आरोपियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। ग्रामीणों का कहना है कि इतने सबूत और गवाह होने के बाद भी पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है और कार्रवाई से बच रही है। उनका आरोप है कि यदि पुलिस की यह ढिलाई जारी रही तो आरोपी और अधिक हौसले में आ जाएंगे और कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। ग्रामीणों ने एसपी से तत्काल हस्तक्षेप कर थाना पुल...