रांची, मई 18 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी के ख्रीस्त राजा चर्च में रविवार को कैथोलिक महिला संघ यूनिट की नई कार्यकरणी कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान फादर अर्थर, फादर हेलारियुस तिग्गा, सिस्टर नेली, डॉ सिस्टर निर्मला समुवेल, तेरेसा कुजूर ने नवगठित यूनिट के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया। साथ ही अपने-अपने यूनिट का संचालन सही तरीके से करने को कहा। नव गठित कमेटी में बल्थरवा यूनिट के लिए सभानेत्री प्रभा तिर्की, उपसभा नेत्री आनंदी मिंज, सचिव मोनिका किस्पोट्टा, उप सचिव अनुपा तिर्की, कोषाध्यक्ष अलका कुजुर, उप कोषाध्यक्ष आशा तिग्गा, गुलजारबाग युनिट के लिए सभानेत्री आभा तिग्गा, उपसभा नेत्री बेरोनिका मिंज, सचिव नीलम टोप्पो, उप सचिव ग्लोरिया टोप्पो, कोषाध्यक्ष सोनल प्रिस्का, उप कोषाध्यक्ष अलबिना तिग्गा, जी टाईप यूनिट के लिए सभानेत्री शोभा तिर्की, सचिव ...