नई दिल्ली, मार्च 31 -- -संसद में विधेयक आने पर समर्थन करने की अपील की नई दिल्ली, विशेष संवाददाता कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) ने वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 को समर्थन देते हुए, सांसदों से आग्रह किया है कि जब इसे चर्चा के लिए पेश किया जाए तो वे इसके पक्ष में मतदान करें। सीबीसीआई ने एक बयान में कहा है कि संशोधित कानून से केरल के मुनंबम भूमि विवाद का स्थायी हल निकाला जा सकता है। सीबीसीआई ने कहा है कि मौजूदा केंद्रीय वक्फ कानून के कई प्रावधान देश के धर्म निरपेक्ष और संवैधानिक मूल्यों से मेल नहीं खाते हैं। केरल में वक्फ बोर्ड ने इन प्रावधानों के आधार पर मुनंबम क्षेत्र में आवासीय संपत्ति को वक्फ की जमीन घोषित कर दी है। इस जमीन पर 600 से ज्यादा परिवार रहते हैं। बीते तीन वर्षों से ज्यादा समय में यह बेहद जटिल कानूनी विवाद बना हुआ है...