साहिबगंज, दिसम्बर 25 -- साहिबगंज। स्थानीय घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च में क्रिसमस को लेकर गुरूवार की सुबह विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फादर मथियस हेम्ब्रम, फादर लाजारूस किस्कु, फादर टोम एसजे आदि ने क्रिसमस कार्यक्रम को लेकर मिस्सा बलिदान से इसका शुरूआत किया। मौके पर सभी को क्रिसमस की बधाई देते प्रभु के जन्म अवतरण के उद्देश्यों पर विस्तार से बताया। फादर ने कहा की प्रभु यीशू ने इस पृथ्वी पर इसलिए जन्म लिया था की वह मनुष्यों के पाप को खत्म कर उन्हें सीधे रास्ते पर ला सकें। इसके लिए उन्होंने अपने प्राण तक न्योछावर कर दिया। प्रभु हमेशा से प्रेम,शांति,भाईचार व मानवता की सीख दिये। फादर ने उपस्थित लोगों से प्रभु ईसा मसीह के बताये मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। मौके पर उन्होंने समस्त विश्व की शांति व सम़ृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर...