गुमला, अप्रैल 18 -- कामडारा, प्रतिनिधि । आरसी चर्च कुदा में गुरुवार को पुण्य गुरूवार के अवसर पर पवित्र मिस्सा और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पल्ली पुरोहित फादर गाब्रिएल आईंद ने किया,जबकि सहयोग में फादर अजीत कुमार केरकेट्टा, फादर दानिएल बरला, फादर मंगल सोय व डिकन नमजन तोपनो शामिल थे।फादर गाब्रिएल आईंद ने अपने संदेश में कहा कि पुण्य गुरुवार को प्रभु यीशु ने परम प्रसाद और मिस्सा बलिदान की स्थापना की थी। इसी परंपरा के तहत पल्ली पुरोहित ने भी 12 चेलों के प्रतीक स्वरूप विश्वासी सदस्यों के पैर धोए। कार्यक्रम में धर्मबहनें, प्रचारक एवं बड़ी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...