आरा, नवम्बर 29 -- आरा। कैथोलिक उच्च विद्यालय में 64वां वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर डायसिस के विकर जनरल फादर चार्ल्स आईजेक उपस्थित थे। इनके साथ विद्यालय सचिव फादर फ्रांसिस, प्रधानाचार्य शफादर सिल्वेस्टर, संत जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल श फादर रिचर्ड, कैथोलिक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर राजन, विद्यालय प्रशासक ब्रदर सिलुवईनाथन, एवं अन्य लोग उपस्थित थे। खेलकूद प्रतियोगिता मेंपरेड, 80 मीटर दौड़, 200 दौड़, रिले दौड़, बोरा दौड़, रस्साकसी आदि प्रतियोगिता हुई। खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस प्रथम, पीला हाउस द्वितीय, रेड हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संचालन में सर्वजीत कुमार उर्फ गांधी व अन्य शिक्षकों का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...